रायपुर: कोरोना मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। प्रदेश में आज 19 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 86 हो गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 27 हो गई है। बता दें कि कल भी प्रदेश में 6 नए मरीज मिले थे।
मिली जानकारी के अनुसार बालोद में 7, बलौदाबाजार 6, कवर्धा 2, राजिम 1 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है कि मरीज बीते दिनों मुंबई से लौटे श्रमिकों के संपर्क थे। ज्ञात हो कि गुरुवार को भी बालोद जिले के डौंडी लोहारा ब्लॉक से एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी।
Read More: कोरोना की जद में आया राष्ट्रपति भवन में तैनात ACP, कई लोगों को किया गया क्वांरटाइन
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 31341 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 29812 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 84 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1463 सैंपलों की जांच जारी है।
Read More: लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन जारी, कौन सी सेवा रहेगी बंद? और कौन सी सेवाएं खुलेंगी..यहां देखिए
COVID 19 Update-16 more positive patients found in Balod(7), Balodabazar(6), Kawardha(2) and Rajim(1).#CoronaWarriors #CoronaWarriors #AIIMS
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 17, 2020