राजधानी रायपुर में आज 105 नए मामले आए सामने, 6 संक्रमितों की मौत

राजधानी रायपुर में आज 105 नए मामले आए सामने, 6 संक्रमितों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 25, 2020 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अब मृतकों के आंकड़े में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर में आज 105 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि इससे पहले भिलाई से 25 और कोंडागांव से 4 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद अब प्रदेश में आज कुल 134 नए मामले सामने आए हैं और 6 संक्रमितों की मौत हुई है।

Read More: कैबिनेट मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना बोले- कुर्सी जाती है तो आदमी पागल हो जाता है, जीतू पटवारी के साथ भी ऐसा ही हुआ

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 6953 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4567 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और 2350 मरीजों का उपचार अभी जारी है। वहीं, प्रदेश में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: 23 इंस्पेक्टर और 26 सब इंस्पेक्टरों का तबादला आदेश जारी, देखिए सूची