छत्तीसगढ़ में फिर मिले 10 नए कोरोना मरीज, सभी संक्रमित BSF जवान

छत्तीसगढ़ में फिर मिले 10 नए कोरोना मरीज, सभी संक्रमित BSF जवान

  •  
  • Publish Date - July 22, 2020 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

भानुप्रतापपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। इसी बीच खबर सामने आई है कि कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर इलाके से 10 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि आज मिले सभी नए मरीज बीएसफ जवान हैं। इस खबर की पुष्टि सीएमएचओ डॉ जेएल उइके ने की है।

Read More: ‘सफलता के 30 वर्ष’ की ओर अग्रसर ‘जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर’, कम खर्च में विश्वस्तरीय इलाज और मानव सेवा के लिए समर्पित संस्थान

मिली जानकारी के अनुसार आज कांकेर जिले में मिले सभी 10 नए कोरोना मरीज में से 9 जवान अंतागढ़ ब्लॉक के पोटगांव कैम्प में और 1 जवान टेमरूपानी कैम्प में पदस्थ थे। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 97 हो गई है।

Read More: नहाने गई 6 युवती नहर में डूबी, ग्रामीणों ने तीन को बचाया, तीन की तलाश जारी

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 5757 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4114 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 29 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1588 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: खेत में रोपाई कर रही दो यवुतियां आई आकाशीय बिजली की चपेट में, उपचार के लिए लगाया गया गोबर का लेप