कोरोना संकट में बेरोजगारों को राहत, मनरेगा के जरिए 4 लाख 53 हजार 253 मजदूरों को मिल रहा प्रतिदिन काम

कोरोना संकट में बेरोजगारों को राहत, मनरेगा के जरिए 4 लाख 53 हजार 253 मजदूरों को मिल रहा प्रतिदिन काम

  •  
  • Publish Date - April 26, 2020 / 02:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

 भोपाल । महात्मा गांधी मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रदेश की 19 हजार 428 ग्राम पंचायतों में 83 हजार 115 रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं। इन कार्यों में 4 लाख 53 हजार 253 मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार दिया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें- कोविड अस्पतालों में वॉलंटियर्स की सेवाएं लेगा स्वास्थ्य विभाग, 5000…

सरकार का दावा है कोरोना संक्रमण में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की मांग व्यापक स्तर पर की जा रही थी। राज्य सरकार ने ग्रामीणों की मांग की गंभीरता को देखते हुए कार्य तुरंत शुरु कराए हैं।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में आज 16 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अब यहां कुल मरीजों…

कार्य स्थलों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की देखरेख में कार्य संचालित किये जा रहे हैं।