मुरैना। पूरा विश्व कोरोना से लड़ रहा है। देश 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की स्थिति में है। ऐसे हालातों में जहां लोगों में घरेलु सामान जमा करने की होड़ लगी हो, वहीं कुछ लोग जरूरतमंद लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: मौत का आंकड़ा 14 हजार 600 के पार, 180 देशों में 3 लाख…
मुरैना में कुछ समाजसेवियों की पहल से अब कोरोना वायरस की वजह से शहर में कोई भूखा नहीं सोयेगा। मुरैना में जहां चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी लोग कोरोना से बचने के लिए अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर गरीब लोगों तक राशन पंहुचा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- विदेशों में भी पहुंची ‘जनता कर्फ्यू’ की गूंज, अल जजीरा..द डॉन..द गा…
जिले में ऐसे कई घर हैं जो रोज कमाकर खाते हैं, पर अब काम न मिलने से ये लोग परेशान हैं। ऐसे में समाजसेवियों
की पहल ने गरीबों को एक आशा की किरण दी है। समाजसेवियों के एक गुट ने शहर के इलाकों में जाकर पहले ऐसे घर चिंहित किया जिनके घरो में राशन नहीं है, फिर उनको राशन पंहुचाया गया। इसी के साथ उनको मोबाइल नंबर भी दिए जिससे फिर जरूरत होने पर वो राशन के लिए फ़ोन कर सकें ।