परिजन लगाते रहे फोन, इधर जनपद पंचायत CEO ने सरकारी आवास में लगा ली फांसी, देखें मामला

परिजन लगाते रहे फोन, इधर जनपद पंचायत CEO ने सरकारी आवास में लगा ली फांसी, देखें मामला

  •  
  • Publish Date - June 28, 2021 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) राजेश बाहेती (54) ने अपने सरकारी आवास पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read More News: किन्नर बनना चाहती है मॉडल, गरिमा गृह में सपनों को संवारने में जुटे किन्नरों की मेहनत देखकर रहे जाएंगे दंग, देखें पूरी स्टोरी

खरगोन के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम पांच बजे से राजेश बाहेती के इंदौर निवासी परिजन उन्हें फोन लगा रहे थे, जब देर रात तक उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया तो उसके परिजन ने कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब कर्मचारी सरकारी आवास पर पहुंचे तो वहां उन्होंने बाहेती को फंदे से लटका पाया।

Read More News: 7th pay commission news : कर्मचारी ध्यान दें, DA और एरियर की खबरों पर वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कही ये बात 

चौहान ने बताया कि कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बाहेती अपने सरकारी आवास में अकेले ही रहते थे, उनका परिवार इंदौर में रहता है।