बीजापुर: जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बीजापुर के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु महिला अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत् आंगनबाड़ी केन्द्र कोकड़ापारा बीजापुर, आदेड़ एवं मनकेली क्रमांक- 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केन्द्र कान्दुलनार जब्बेपारा, मनकेली क्रमांक- 2 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
वहीं, दुगोली स्कूलपारा, कचिलवार क्रमांक- एक तथा दो, तुमनार बिज्जापारा, तुरनार बड़ेपारा, नेण्ड्रा एवं डोडी तुमनार में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इन पदों पर सम्बन्धित ग्राम एवं वार्ड के मूल निवासी अभ्यर्थियों को सर्वोच्च वरीयता दी जायेगी।