आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 29 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 29 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

  •  
  • Publish Date - August 24, 2020 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

बलरामपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना नांदघाट मे 14 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित की गई है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 4 पद एवं सहायिका के 11 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट शिल्पा तिवारी ने बताया कि नांदघाट आं.बा.केन्द्र क्र.1 बाजार चौक, तरपोंगी आं.बा.केन्द्र क्र.1 आबादीपारा, दर्री मरार पारा, ईटई नयापारा मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के नांदघाट आं.बा.केन्द्र क्र.1 बाजार चौक, घुरसेना आं.बा.केन्द्र क्र.1 साहूपारा, घुरसेना आं.बा.केन्द्र क्र.2 सतनामी पारा, मेहना स्कूलपारा, कुंरा आं.बा.केन्द्र क्र.1 आबादीपारा, कुंरा आं.बा.केन्द्र क्र.2 गणेश चबुतरा पारा, पौंसरी स्कूल पारा, मगरघटा आं.बा.केन्द्र क्र.1 साहूपारा, मुरकुटा आं.बा.केन्द्र क्र.1 स्कूलपारा, खपरी स्कूलपारा, नगरपंचायत मारो सोनिकापारा मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।

Read More: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान, सरकार सदन में सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार, यूरिया की प्रदेश में कमी नहीं

परियोजना अधिकारी नांदघाट ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से परियोजना कार्यालय नांदघाट मे निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। (एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी।) ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम के होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पुराना 11वीं बोर्ड/12वीं बोर्ड तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 29 अगस्त 2020 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट पो.आ.-नांदघाट जिला बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।

Read More: अजिंक्य रहाणे ने क्यों छोड़ी राजस्थान रॉयल्स की टीम, सामने आई ये सच्चाई