जबलपुर में 75% के पार हुआ कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट, इधर दमोह में 17 मरीज हुए ठीक

जबलपुर में 75% के पार हुआ कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट, इधर दमोह में 17 मरीज हुए ठीक

  •  
  • Publish Date - June 2, 2020 / 11:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को मात देने का सिलसिला जारी है। प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 75 फीसदी हो गया है। जिले में आज 13 और मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है।

Read More News:  चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ बढ़ रहा महाराष्ट्र- गुजरात समुद्र तटों की ओर, NDRF की 23 

सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। बता दें कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 256 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 193 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अब तक 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Read More News: राज्यसभा चुनाव की तैयारियां तेज, सेंट्रल हॉल या ऑडिटोरियम में कराई जा सकती है वोटिंग

इधर दमोह जिले में भी 17 स्वस्थ हुए हैं। सभी मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। बता दें कि दमोह में तेजी से कोरोना संक्रमण के केस सामने आए थे। वहीं अब तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं।

Read More News: किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य, प्रापर्टी का बाजार मूल्य के बराबर मिलेगा लोन-