प्रदेश में कोरोना के खिलाफ रिकवरी रेट ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटों में 168 नए मरीज मिले तो 224 हुए डिस्चार्ज

प्रदेश में कोरोना के खिलाफ रिकवरी रेट ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटों में 168 नए मरीज मिले तो 224 हुए डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - June 4, 2020 / 02:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में भले कोरोना के नए केस सामने आ रहे हों, लेकिन रिकवरी रेट ने भी रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश में 168 नए कोरोना मरीज मिले हैं,लेकिन बुधवार रात तक 224 कोरोना मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। मध्यप्रदेश में अब तक कुल 5 हजार 445 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब प्रदेश में 2 हजार 772 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 371 पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- इन इलाकों को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगी रोक

इंदौर में 27 नए मरीज के साथ कुल एक्टिव केस 1 हजार 324 है। भोपाल में 41 नए मरीज के साथ 435 एक्टिव केस हैं। वहीं उज्जैन में बुधवार रात के की स्थिति के मुताबिक 2 नए कोरोना केस सामने आए.. और एक्टिव केस 131 है।

ये भी पढ़ें- नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार और पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, जानिए क्या है माजरा?

फिलहाल नीमच में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं… और यहां एक्टिव केस 156 हैं।  वहीं सागर में 94, ग्वालियर में 80, जबलपुर में 58, बुरहानपुर में 41 कुल एक्टिव केस हैं।