सुलह की पहल…लेकिन जारी है ‘खूनी खेल’! क्या वाकई बस्तर में शांति चाहते हैं नक्सली?

सुलह की पहल...लेकिन जारी है 'खूनी खेल'! क्या वाकई बस्तर में शांति चाहते हैं नक्सली?

  •  
  • Publish Date - March 23, 2021 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक और बड़े हमले को अंजाम दिया है। नारायणपुर में धौड़ाई और पल्लीनार के बीच नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया, जिसमें चार जवान शहीद हो गए। वहीं, बस ड्राइवर की भी मौत हो गई, जबकि 15 जवान घायल हैं जिसमें 3 की हालत बेहद गंभीर है। बता दें कि बस में DRG के कुल 27 जवान सवार थे..सभी जवान कड़ेनार से कन्हार गांव लौट रहे थे।

Read More: CM हेल्पलाइन में फिसड्डी प्रदेश के चारों महानगर, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी ​की ताजा रैंकिंग.. देखिए

नक्सलियों के इस कायराना हमले ने एक बार फिर उनके दोहरे चरित्र को उजागर किया है। दरअसल एक हफ्ते पहले ही नक्सलियों के संगठन दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर तीन शर्तों के साथ सरकार के सामने वार्ता का प्रस्ताव रखा, जिसपर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने केंद्र से चर्चा के बाद बातचीत की बात कही थी। लेकिन नारायणपुर में DRG जवानों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने अपनी कायरता का परिचय दिया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 20 कोरोना मरीजों की मौत, 1910 नए संक्रमितों की पुष्टि, 10 हजार के पार पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या नक्सली वाकई बस्तर में शांति चाहते हैं? आखिर माओवादियों की मंशा क्या है? लेकिन बड़ा सवाल ये कि क्या नारायणपुर में जवानों से कोई ऑपरेशन चूक हुई है क्या?

Read More: पुलिस विभाग में तबादले, 12 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर