सिंगरौली। देर रात एक कच्चे माल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर अमिलिया पहाड़ी से लगभग 20 फीट नीचे खाई में जा गिरा। जहां ट्रक वाहन के दो टुकड़े हो गए । बताया जाता है कि वाहन में कच्चा बारूद का सामान भरा हुआ था हालांकि हादसे में कितने घायल हुए हैं यह अभी तक पता नहीं चल सका है।
Read More News: खतरे में 1 लाख सरकारी कर्मचारियों की नौकरी, वेतन मद में होगी 7,000 करोड़ की बचत:
महाराष्ट्र से चलकर सिंगरौली आ रहे हैं एक ट्रक वाहन देर रात अमिलिया पहाड़ी के नीचे पलट गया, बताया जाता है कि वाहन चालक अपने वाहन पर कंट्रोल नहीं कर सका और अनियंत्रित होकर पहाड़ी में पलट गया, बताया जाता है कि वहां महाराष्ट्र से चलकर सिंगरौली आ रहा था, जिससे बारूद का कच्चा माल भरा हुआ था। अनियंत्रित ट्रक के दो हिस्से हो गए तो माल से भरा टैंकर टूट कर लगभग 20 फीट नीचे खाई में पेड़ों में जाकर अटक गया।