रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई, इस अस्पताल के कर्मचारी हैं शामिल

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई, इस अस्पताल के कर्मचारी हैं शामिल

  •  
  • Publish Date - April 25, 2021 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

उज्जैनः रेमडीसीवीयर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़ाए आरडी गार्डी अस्पताल और देशमुख अस्पताल के डाॅक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है। बता दें कि मामले में पुलिस ने डाॅक्टर सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Read More: राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 15 जिलों में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानिए कहां कब तक रहेगी पाबंदी ?

मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन में रेमडीसीवीयर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें तो प्रतिदिन ही सामने आ रही थी, लेकिन तस्करों का सुराग नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच रविवार को पुलिस ने मुखबिरों के हवाले सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेमडीसीवीयर और अन्य इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर 8 लोगों को धर दबोचा। 

Read More: पांडिचेरी विश्वविद्यालय के एक छात्र ने ढूंढ लिया कोरोना का घरेलू उपचार, WHO ने दी मंजूरी? जानिए क्या है हकीकत

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया की ये लोग अस्पतालों में जिला प्रशासन द्वारा वितरित किए जा रहे इंजेक्शंस में से बचाकर अन्य जगह बेच रहे थे। अभी तक आरोपी 20 से 25 इंजेक्शन 20-20 हजार रूपए में मार्केट में बेच चुके हैं। पकड़ाए लोगों में दो कर्मचारी आरडी गार्डी अस्पताल, वहीं पढ़ाई करने वाले फाइनल ईयर के 3 स्टूडेंट और 3 कर्मचारी देशमुख अस्पताल के बताए जा रहे हैं।  

Read More: कांग्रेस शासित राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की VC में मंत्री सिंहदेव बोले- वैक्सीन का भुगतान राज्य करेगी और पर्ची में फोटो पीएम मोदी की