दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष रसिक परमार ने दिया इस्तीफा, कृषि मंत्री चौबे ने कहा- परमार के खिलाफ होगी जांच

दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष रसिक परमार ने दिया इस्तीफा, कृषि मंत्री चौबे ने कहा- परमार के खिलाफ होगी जांच

  •  
  • Publish Date - July 22, 2020 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रायपुर। दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष रसिक परमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना पद पंजीयक सहकारी और MD दुग्ध महासंघ को इस्तीफ़ा भेजा। पंजीयक सहकारी संस्था का भेजे इस्तीफे में लिखा कि मैं अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। इधर इस्तीफे देने के कुछ घंटों बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया।

Read More News: गोधन न्याय योजना समेत अन्य विकास कार्यों को लेकर सीएम भूपेश ने कलेक्टरों से की चर्चा

कहा कि इस मामले में रसिक परमार के खिलाफ जांच होगी। उनके खिलाफ लगातार अनियमितता की शिकायत मिल रही थी। वहीं जांच के बाद परमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल रसिक परमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दुग्ध महासंघ को आर्थिक हानि पहुंचाई।

Read More News: गोधन न्याय योजना समेत अन्य विकास कार्यों को लेकर सीएम भूपेश ने कलेक्टरों से की चर्चा

जानकारी के मुताबिक ऑडिट में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी सामने आई है। खुलासे के तुरंत बाद आज रसिक परमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं अब कृषि मंत्री के बयान सामने आने के बाद शासन की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।

Read More News: नाबालिग सर्वेंट का दैहिक शोषण करने वाले एसआई के बर्खास्तगी के आदेश, सीएम ने कहा- विभागीय जांच की भी जरुरत नहीं