भोरमदेव के तालाब में मिली दुर्लभ मछली, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘सकरमाउथ कैट फिश’ की तस्वीर

भोरमदेव के तालाब में मिली दुर्लभ मछली, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'सकरमाउथ कैट फिश' की तस्वीर

  •  
  • Publish Date - May 13, 2021 / 06:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

कवर्धा: भोरमदेव के तालाब में मछुआरों को सकरमाउथ कैट फिश मिला है। ये विलुप्त प्रजाति का बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की मछलियां देखने को नहीं मिलती है। ऐसे में ये मछली हाथ में आने के बाद मछुआरों को बड़ा अजीब लगा, जिसके बाद इसे लेकर गांव के सरपंच के पास गए।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: आज भी नए कोरोना मरीजों से अधिक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या, 195 की मौत

वहीं, सोशल मीडिया में भी इस मछली का फोटो जमा वायरल हो रही है। ज्यादातर ये मछलियां बड़ी झील में पाई जाती है जो पानी की गंदगी को खा जाती है। इसे फिश टैंक में भी रखा जाता है। फिलहाल मछली को फिर से तालाब में छोड़ा जाएगा।

Read More: सीएम मनोहर खट्टर का बड़ा बयान, कहा- प्रदर्शनकारी किसानों के चलते गांवों में फैल रहा कोरोना, प्रदर्शन स्थगित करें