रमन सिंह ने सीएम बघेल को लिखा पत्र, कहा- निराश्रित, विधवा पेंशनधारियों और स्ट्रीट वेंडरों दी जाए आर्थिक सहायता

रमन सिंह ने सीएम बघेल को लिखा पत्र, कहा- निराश्रित, विधवा पेंशनधारियों और स्ट्रीट वेंडरों दी जाए आर्थिक सहायता

  •  
  • Publish Date - April 26, 2021 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

रायपुरः पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर लाॅकडाउन के दौरान 2 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। पूर्व सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि निराश्रित, विधवा पेंशनधारियों और स्ट्रीट वेंडरों को 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।

Read More: कोरोना पीड़ित बल्दी बाई के बेहतर उपचार के CM भूपेश बघेल ने दिए निर्देश, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

बता दें कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रदेश की 28 जिलों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, बिगड़ते हालात को देखते हुए 27 जिलों में लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है। कुछ जिलों में 5 मई तक तो कुछ जिलों में 6 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाया गया है। हालांकि लाॅकडाउन के दौरान सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों को फल, सब्जी और किराना बेचने की छट दी है।

Read More: हाईकोर्ट ने कहा- ऑक्सीजन की कमी से न हो मरीज की मौत, उद्योगपतियों से सामंजस्य बनाए सरकार, मरीजों को जल्द मिले जांच रिपोर्ट