राम विचार नेताम ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को लिखा पत्र, कहा- खराब नेटवर्क के चलते ऑनलाइन पढ़ने वाले छात्रों को हो रही परेशानी

राम विचार नेताम ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को लिखा पत्र, कहा- खराब नेटवर्क के चलते ऑनलाइन पढ़ने वाले छात्रों को हो रही परेशानी

  •  
  • Publish Date - November 22, 2020 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया था, लेकिन हालात को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों को खोल दिया है। वहीं, दूसरी ओर जहां स्कूलें बंद हैं, वहां ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने अभी तक स्कूलों को खोलने का निर्देश नहीं दिया है, जिसके चलते बच्चों को अभी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करने करना पड़ रहा है। लेकिन कमजोर नेटवर्क छात्रों की पढ़ाई में बाधक साबित हो रही है। मोबाइल नेटवर्क की समस्या को लेकर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने रविवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है।

Read More: मंत्री अमरजीत भगत कल सुबह 11 बजे से लेंगे मैराथन बैठक, धान खरीदी धान खरीदी केंद्रों की स्थितियों सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सांसद रामविचार नेताम ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के दुरस्थ और अत्यंत पिछड़े जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में बीएनएसएनएल और अन्य दूरसंचार कंपनियों का नेटवर्क बेहद कमजोर होने के कारण वहां के निवासियों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मेरे घर ग्राम सनावल और रामचंद्रपुर के आसपास तो नेटवर्क की स्थिति और भी दयनीय है।

Read More: वायरल हुआ कांग्रेस नेता और राजस्थान के मंत्री का ऑडियो, टिकट मांगने पर कार्यकर्ता को फोन पर दी थी धमकी

उल्लेखनीय है की कोविड -19 के कारण छात्र संख्या ऑलाइन शिक्षा प्राप्त कर रही है, लेकिन कमजोर नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या होने से वे शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो रही है और क्षेत्र में व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। नेटवर्क में सुधार हेतु मेरे द्वारा विभागीय अधिकारियों को कई बार फोन पर और अन्य माध्यम से ध्यान आघात किया गया, लेकिन कोई सार्थक कार्यवाही नहीं की गयी और स्थिति कई वर्षों से ज्यों की त्यों बनी हुई है। कृपया नेटवर्क और इन्टरनेट सुविधा में सुधार और विस्तार हेतु संबंधितित को आदेशित करना चाहेंगे।

Read More: कुशासन और गलत नीतियों से परेशान हो चुकी है पश्चिम बंगाल की जनता, भाजपा की सरकार बनना तय: संजय जायसवाल