छत्तीसगढ़ के राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कुछ ही देर में, इन नामों पर लग सकती है मुहर

छत्तीसगढ़ के राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कुछ ही देर में, इन नामों पर लग सकती है मुहर

  •  
  • Publish Date - March 12, 2020 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

दिल्ली: छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सीटों के उम्मीदवार 13 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कुछ ही देर में किया जाएगा। लेकिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने से पहले कयासों का बाजार गरम है। लोगों में इस बात की चर्चा है कि पार्टी केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम के नाम पर मुहर लगा सकती है। वहीं, चर्चा इस बात की जोरों से हैं कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतिलाल वोरा को इस बार कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाएगी।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया का एयरपोर्ट में हुआ जोरदार स्वागत, लगे सिंधिया और बीजेपी जिंदाबाद के नारे

बता दें कि छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभ सीट से सासंद मोतीलाल वोरा और भाजपा से रणविजय सिंह जूदेव का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन दो सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे। ज्ञात हो कि 17 राज्यों की 55 सीटों पर सांसदों के रिटायर होने पर चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं।

Read More: पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद जीतू पटवारी की गिरफ्तारी, दिग्गी बोले- गुंडागर्दी पर उतर आई है भाजपा सरकार