रायपुर। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने देश में होने वाले सभी चुनावों को एक साथ और एक समय कराने की बात सदन में रखी है। सरोज पांडेय ने कहा कि देश में हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं, जिसकी वजह से केंद्र और राज्य के बीच समन्वय में दिक्कत होती है । विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं।
ये भी पढ़ें- Coronavirus: अब 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, सरकार ने जा…
सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से आयोग को बार-बार चुनावों की तैयारी से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही चुनावी खर्चों में कमी आएगी।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व CJI रंजन जाएंगे राज्यसभा, राम मंदिर पर दिया …
सरोज पांडेय ने इसके फायदे गिनाते हुए कहा कि एक साथ चुनाव होने से केंद्र और राज्य सरकारें एक साथ पॉलिसी बना सकते हैं, सभी पार्टियां अपने व्यक्तिगत नफ़ा नुकसान को न देखते हुए देश में केंद्र और राज्य के सभी चुनावों को एक साथ कराने की दिशा में आगे बढ़ें।