आवाजाही बंद करने राजधानी को चार जोन में बांटा गया, अब नहीं जा पाएंगे दूसरे इलाके में,चार पहिया वाहनों पर रोक

आवाजाही बंद करने राजधानी को चार जोन में बांटा गया, अब नहीं जा पाएंगे दूसरे इलाके में,चार पहिया वाहनों पर रोक

  •  
  • Publish Date - March 31, 2020 / 04:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण रोकने नई व्यवस्था लागू की गई है। भोपाल को चार जोन में बांटा गया है। पुराने भोपाल से नए और नए से पुराने भोपाल की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लोग चार जोनों में तफरी नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान किराया नहीं देने वाले किरायादारों पर नहीं बरती जाए…

देखने में आ रहा था कि लोग किसी ना किसी बहाने से पूरे भोपाल में घूम रहे थे। इसवजह से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।  किराना, दूध के नाम पर बेवजह घूमने वालों को भी अब पुलिस नहीं बख्शेगी । बिना अनुमति कोई सड़क पर मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- उचित मूल्य के दुकानों में 18 हजार 284 मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचा, …

आज से भोपाल शहर में चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है। मेडिकल इमरजेंसी में किसी को नहीं रोका जाएगा ।