रायपुर: जीवन सुगमता सूचकांक सर्वेक्षण 2019 यानि इज ऑफ लिविंग इंडेक्स के सर्वे के लिए स्मार्ट सिटी रायपुर ने तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी सौरभ कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। सौरभ कुमार ने बताया कि सर्वे में भाग लेने 24 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। उत्तर लिंक के माध्यम से सर्वे में भाग लिया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल जारी किए गए सर्वे रिपोर्ट में रायपुर नगर निगम को सातवां स्थान मिला था। इस बार रायपुर नगर निगम को पहले पायदान पर लाने के लिए आपको वोट करना होगा।
इन बिंदुओं पर होगा सर्वेक्षण
शहर रहने के लिए कितना सुगाम
निगम की योजनाओं और सुशासन
हवा की शुद्धता
हरियाली
बिजली आपूर्ति
बैंकिंग
बीमा-एटीएम
मनोरंज के साधन
महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है शहर
एम्बुलेंस
फायर ब्रिगेड
स्वास्थ्य सेवाओं की कैसी है व्यवस्था
घर से कचरा उठाने की व्यवस्था
सड़कों में जल भराव पर राय
बच्चों की सुरक्षा
शिक्षा की गुणवत्ता
रायपुर में रहना कितना किफायती
शहर की सफाई व्यवस्था
पेयजल व्यवस्था से आप कितने हैं संतुष्ट
शहर में यात्रा करने में खुद को कितना सुरक्षित महसूस करते हैं
रॉयपुर में रहना और घूमना मंहगा है या सस्ता
रायपुर में रहना कितना है किफायती
Read More: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, 2 साल से था फरार