आतं​की हमले की धमकी के बाद इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम से कवर होगा रायपुर स्टेशन, देशभर के 202 स्टेशनों में होगी सुरक्षा

आतं​की हमले की धमकी के बाद इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम से कवर होगा रायपुर स्टेशन, देशभर के 202 स्टेशनों में होगी सुरक्षा

  •  
  • Publish Date - September 19, 2019 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर: रेलव स्टेशन अब इंटिग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम से कवर होगा। भारत रेल मंत्रालय ने देश के 202 रेलवे स्टेशनों को इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम से कवर करते हुए स्टेशन सिक्यूरिटी प्लान तैयार किया है। इसके तहत रेलवे स्टेशन रायपुर को भी चिहिन्त किया गया है। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन के दो गेट में सिर्फ एक गेट से ही एंट्री होगी, दूसरे गेट से निकलने की व्यवस्था होगी। बता दें की बीते सप्ताह आतंकवादी समुह ने कथित रुप से रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी थी। इसमें दुर्ग स्टेशन का भी नाम शामिल था।

Read More: त्योहार से पहले ट्रनों में हाउस फूल, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चलाया जाएगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिटी साईड पर एक प्रवेश द्वार एवं और निकास द्वार, साथ ही गुढ़ियारी साईड पर भी एक प्रवेश द्वार एवं एक निकास द्वार होगा। इसी कड़ी में 23 सितंबर से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1A के प्रवेश द्वार को स्थायी रूप से बंद किया जाएगा। यात्रियों को बुकिंग कार्यालय के पास से गेट नंबर 2 से प्रवेश करना होगा, जबकि VIP गेट से निकलने की व्यवस्था होगी। आतंकियों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद से सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में रेल मंत्रालय ने यह कदम उठाया है।

अंतागढ़ टेपकांड : अंग्रेजी अखबार के खिलाफ कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, खबर छापने पर जोगी ने दायर किया था मानहानि केस