भील गैंग के 4 शातिर सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में दे चुके हैं बड़ी वारदात को अंजाम

भील गैंग के 4 शातिर सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में दे चुके हैं बड़ी वारदात को अंजाम

  •  
  • Publish Date - December 17, 2019 / 04:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर: रायपुर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के लोगों के नाक दम करने वाले भील गिरोह के 4 शातिर सदस्यों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है ​कि गैंग के सदस्यों ने रायपुर सहित पड़ोसी राज्यों लगभग 50 से अधिक चोरियों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने चारों शातिरों को मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा पर गिरफ्तार किया है। मामले में रायपुर पुलिस आज बड़ा खुलासा कर सकती है।

Read More: दो बाइक सवारों को टक्कर मारकर भाग रहा ट्रक ऑटो से भिड़ा, नाकाबंदी कर पुलिस ने पकड़ा.. देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पुलिस ने सोमवार को भील गैंग के चार सदस्यों को मध्यप्रदेश और गुजरात के सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरोह के सदस्य राजधानी समेत पूरे प्रदेश में 50 से अधिक चोरियों को अंजाम दे चुके हैं। वहीं, इस गिरोह के सदस्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके हैं। ये आरोपी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते थे, लंबे समय से पुलिस को इन आरोपियों की तलाश थी।

Read More: SDM ने रद्द की भाजपा सांसद और उनके बेटे का जाति प्रमाण पत्र, आरोप सिद्ध होने पर हो सकती है 7 साल की सजा

हो सकता है ​बड़ा खुलासा
बताया जा रहा है भील गैंग के गिरफ्तार आरोपियों ने कई राज्यों में बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके हैं। वहीं, रायपुर पुलिस आरोपियों को लेकर मंगलवार को बड़ा खुलासा कर सकती है।

Read More: आग से 95 फीसदी झुलसी युवती ने तोड़ा दम, रेप में असफल आरोपी ने किया था आग के हवाले