पीएनबी के DGM राजीव खेड़ा की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित, डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले में गिरफ्तारी से बचने लगाई है एंटीसेप्ट्री बेल

पीएनबी के DGM राजीव खेड़ा की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित, डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले में गिरफ्तारी से बचने लगाई है एंटीसेप्ट्री बेल

  •  
  • Publish Date - June 4, 2019 / 01:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुर । डीकेएस अस्पताल के 64 करोड़ के लोन घोटाले में आरोपी बनाये गये पीएनबी के डीजीएम राजीव खेड़ा की जमानत अर्जी को सुरक्षित रख लिया गया है। राजीव खेड़ा ने अग्रिम जमानत को लेकर कोर्ट में अर्जी लगायी थी जिसे आज कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि खेड़ा अभी पीएनबी के जीएम हैं जांच के दौरान उनका भी नाम सामने आया था। पुलिस ने हालांकि उन्हें तब आरोपी नहीं बनाया है लेकिन खेड़ा ने गिरफ्तारी के डर से अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है। जिसका विरोध पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार फिर संसद में पेश करेगी तीन तलाक बिल, समान नागरिक संहिता पर किया जाएगा

इसके पहले भी इस मामले में पीएनबी के वर्तमान उप महाप्रबंधक सुनील अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई थी, 3 दिन पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गई थी। जिसके बाद पूरे मामले में बैंक के DGM की संलिप्तता की बात सामने आई थी। हालांकि रायपुर कोर्ट से AGM सुनील अग्रवाल को जमानत मिली थी।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की महिलाओं को मुफ्त यात्रा पर मनोज तिवारी का पलटवार, कहा- बस हैं

आपको बता दें कि ये मामला सामने आने के बाद से पंजाब नेशनल बैंक ने भी जांच शुरू कर दी है। पूरे प्रकरण को लेकर भोपाल रीजनल ऑफिस के ऑडिट डिपार्टमेंट से अफसरों की टीम रायपुर पहुंची है, जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है।