रायपुर नगर निगम ने 59 बकायेदारों से 10 दिन के भीतर वसूले 2 करोड़ से अधिक, 24 दिसंबर को होगी मेयर इन काउंसिल की बैठक

रायपुर नगर निगम ने 59 बकायेदारों से 10 दिन के भीतर वसूले 2 करोड़ से अधिक, 24 दिसंबर को होगी मेयर इन काउंसिल की बैठक

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 04:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर: निगम प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल रायपुर निगम प्रशासन ने 10 दिनों के भीतर 59 बकायेदारों से 2 करोड़ 43 लाख 21 हजार रुपए की वसूली की है। बताया गया कि अलग-अलग के बकायेदारों को नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद 2 करोड़ 43 लाख 21 हजार रुपए की वसूली हुई है।

Read More: प्रधानमंत्री ओली को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाने की घोषणा, ‘प्रचंड’ खेमे का ऐलान

वहीं, निगम ने 24 दिसंबर को मेयर इन काउंसिल की बैठक बुलाई है। गुरुवार को महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में नगर निगम में आयोजित होने वाली बैठक में स्थानीय समस्या और विकास के मुद्दों पर चर्चा होगी।

Read More: नम आंखों से प्रदेशवासियों ने शिवनाथ नदी के महमरा घाट मुक्तिधाम में मोतीलाल वोरा को दी अंतिम विदाई