रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी रायपुर कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनता नजर आ रहा है। रायपुर में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आईजी रायपुर समेत कई पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई थी।
वहीं, गुरुवार को रायपुर आईजी सहित कई पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन ऐतिहात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी पुलिसकर्मियों को 7 दिन तक क्वारंटाइन रहने कहा है। सभी पुलिसकर्मी 7 दिनों तक अपने घर पर क्वारंटाइन रहेंगे।
बता दें कि आज भी राजधानी रायपुर में 17 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद रायपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 373 हो गई है। इनमें से 204 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, 167 लोगों का उपचार जारी है।