मोहर्रम पर सिर्फ इन इलाकों से निकाली जाएगी ताजिया, मातमी जुलूस और सवारियों पर रहेगी पाबंदी, आदेश जारी

मोहर्रम पर सिर्फ इन इलाकों से निकाली जाएगी ताजिया, मातमी जुलूस और सवारियों पर रहेगी पाबंदी, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - August 17, 2020 / 05:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट के बीच आगामी दिनों में आने वाले त्योहार मोहर्रम पर जिला प्रशासन ने मातमी जुलूस समेत शहर में निकलने वाली सवारियों पर पाबंदी लगा दी है। बताया जा रहा है कि त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है। वहीं, प्रशासन ने कुछ इलाकों से ताजिया निकालने की अनुमति दी है।

Read More: जिला अस्पताल से फरार हुई कोरोना संक्रमित महिला, मचा हड़कंच, तलाश में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने मोहर्रम पर पूरे शहर में मोमिनपारा, आजाद चौक एवं ईरानी डेरा, सिविल लाईन से 01-01 ताजिया निकाली जाएगी। ताजिया में सिर्फ 4 व्यक्ति और सवारी के साथ 2 व्यक्तियों को जाने की अनुमति दी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

Read More: संन्यास की घोषणा से धोनी के गांव में छायी मायूसी, झारखण्ड नहीं उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में है पैतृक घर

बताया जा रहा है कि आज हुई बैठक में पुलिस अधिकारियों के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया है।

Read More: सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश, इलाके में हड़कंप