कोरोना ड्यूटी को लेकर जिला प्रशासन का संशोधित आदेश, अब इन कर्मचारियों को भी करनी होगी ड्यूटी

कोरोना ड्यूटी को लेकर जिला प्रशासन का संशोधित आदेश, अब इन कर्मचारियों को भी करनी होगी ड्यूटी

  •  
  • Publish Date - August 25, 2020 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुर: सरकारी कर्मचारियों के कोरोना ड्यूटी को लेकर रायपुर जिला कलेक्टर ने संशोधित आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अब केवल ट्रेसिंग और सर्विलांस के अधिकारी-कर्मचारी को कोरोना ड्यूटी से छूट मिलेगी। बता दें कि पूर्व में जिला प्रशासन की ओर से 55 साल के कर्मचारियों की ड्यूटी से राहत देने की बात कही थी।

Read More: सम्मान के नाम पर होनहार छात्रों को लॉलीपॉप! लंबे इंतेजार के बाद भी न मिला लैपटॉप, न खाते में आए पैसे

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ने बीते दिनों एक आदेश जारी कर कहा था कि 55 साल पूरा कर चुके अधिकारी-कर्मचारी कोरोना ड्यूटी नहीं करेंगे। इनके अलावा गर्भवती और 3 साल तक छोटे बच्चे की माताओं को भी कोरोना ड्यूटी से छूट दी गई है।

Read More: पुलवामा आतंकी हमला मामले में NIA ने दाखिल की 13,500 पन्नों की चार्जशीट, मसूद अजहर सहित कई आतंकियों का नाम शामिल