सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक, मुख्यालय छोड़ने से पहले कलेक्टर से लेनी होगी अनुमति

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक, मुख्यालय छोड़ने से पहले कलेक्टर से लेनी होगी अनुमति

  •  
  • Publish Date - January 2, 2020 / 01:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस भारतीदासन रायपुर ने आदर्श आचरण संहिता लागू होने पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019-20 के लिए अवकाश को प्रतिबंधित कर दिया है। सभी शासकीय, अर्ध्दशासकीय, केन्द्रीय कार्यालय एवं भारत सरकार के उपक्रमों के अधिकारियों-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश को प्रतिबंधित किया गया है।

Read More: नगरीय निकाय चुनाव के 7 उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस, हो सकते हैं अयोग्य घोषित

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले में पदस्थ कोई भी अधिकारी-कर्मचारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा उनके अधिकृत अधिकारी के अनुमति के बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेगें। किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा बिना अनुमति के अवकाश पर जाने अथवा मुख्यालय छोड़ने पर संबंधित जिला प्रमुख और नियंत्रण अधिकारी जिम्मेदार होगें।

Read More: भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर