प्रदेश के इन इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग ने जताया 5 राज्यों में बारिश का अनुमान

प्रदेश के इन इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग ने जताया 5 राज्यों में बारिश का अनुमान

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 12:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

मुरैना: प्रदेश के मुरैना इलाके में एक बार फिर मौसम नने करवट ली है। बताया जा रहा है कि इलाके में बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं। बेमौसम बरसात और ओले गिरने के चलते सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है। ओले गिरने से 24 गांव के किसानों को नुकसान हुआ है।

Read More: पीएम मोदी की VC में शामिल हुए मंत्री अमरजीत सिंह भगत, ‘आजादी का अमृत उत्सव’ कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा

वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने उत्तर भारत के पांच राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग के अनुसार 6 मार्च से 9 मार्च तक हल्की से मध्यम बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

Read More: बेटियों को गाड़ी चलाने के लिए मुफ्त में प्रशिक्षण देगी सरकार, प्रॉपर्टी खरीदी पर 2 फीसदी की छूट, संपत्ति पर परिवार की महिला का भी होगा हक

IMD के अलर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जबकि दिल्ली-NCR समेत हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है, इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Read More: प्रदेश की 38 लाख बेटियों के लिए मेडिकल, इंजीनिरिंग से लेकर विदेश तक की शिक्षा के लिए राशि देगी सरकार, CM ने की घोषणा