रायपुर: मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में लगातार बारिश जारी है। वहीं, मौसम में बदलाव के बाद ठंड और घना कोहरा भी छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा इलाके में सुबह से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। वहीं, मध्यप्रदेश के जबलपुर में बादल छाए हुए हैं, साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। अचानक बदले मौसम ने लोगों को हलाकान कर दिया है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि मंगलवार-बुधवार को मध्यप्रदेश कई जिलों और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में बारिश की संभावना है। साथ ही यह भी कहा गया है कि बारिश के अगले दिन कई इलाकों में ओला वृष्टि भी हो सकती है। मौसम में हुए बदलाव के बाद एक बार फिर दोनों राज्य में ठंड और कोहरे की चपेट में आ सकते हैं।
किसनों की चिंता बढ़ी
ठंड और बारिश के चलते किसान पहले ही हलाकान हैं और एक बार फिर मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश के चलते इस बार किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। कई एकड़ की फसलें चौपट हो गई है।