इस नवरात्रि आप भी जाना चाहते हैं डोंगरगढ़ तो पढ़ें ये खबर, मां बम्लेश्वरी के भक्तों के रेलवे दे रहा है ये खास सुविधा

इस नवरात्रि आप भी जाना चाहते हैं डोंगरगढ़ तो पढ़ें ये खबर, मां बम्लेश्वरी के भक्तों के रेलवे दे रहा है ये खास सुविधा

  •  
  • Publish Date - September 27, 2019 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर: पूरे भारत में रविवार से नवरात्र का पर्व शुरू हो रहा है। नवरात्र के पर्व में लाखों भक्त मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। अगर आप भी इस बार नवरात्र में माता बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाना चाहते हैं तो रेलवे आपकों विशेष सुविधा दे रही है।

Read More: देवती कर्मा के सामने फीकी पड़ी अन्य नेताओं की छवी, भाजपा उम्मीवार को छोड़ कोई भी नहीं बचा पाया जमानत

भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने हर साल की तरह इस साल भी मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में भक्तों की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज दिया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को डोंगरगढ़ तक चलाने का फैसला लिया गया है। ये सुविधा रेलवे ने नवरात्रि तक के लिए दी है।

Read More: कांग्रेस नेता घनश्याम राजू तिवारी ने देवती कर्मा को दी जीत की बधाई, कहा- संगठन के तालमेल का नजीता

ये है मेला स्पेशल ट्रेन

  • 58208 जुनागड रोड-रायपुर पैसेंजर

  • 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर को डोगरगढ़ तक

  • 68741/68742 दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग मेमू को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है।

  • 08684/08683 डोंगरगढ -ईतवारी-डोंगरगढ मेला स्पेशल पैसेंजर की सुविधा प्रदान की जा रही है। 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमूं

  • 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है।

  • 08684/08683 डोंगरगढ -ईतवारी-डोंगरगढ मेला स्पेशल पैसेंजर की सुविधा दिनांक 29 सितम्बर से 07 अक्टूबर, 2019 तक प्रदान की जायेगी।

Read More: दंतेवाड़ा का दंगल समाप्त..अब चित्रकोट की बारी, कांग्रेस ने लिया नामांकन..भाजपा चुनाव समिति की बैठक जारी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-XlFJ_2P-Qg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>