जल्द शुरू हो सकती है बिलासपुर-अजमेर एक्सप्रेस, विधायक शैलेष पांडेय के पत्र का रेल मंत्री गोयल ने दिया जवाब

जल्द शुरू हो सकती है बिलासपुर-अजमेर एक्सप्रेस, विधायक शैलेष पांडेय के पत्र का रेल मंत्री गोयल ने दिया जवाब

  •  
  • Publish Date - March 25, 2021 / 10:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

बिलासपुर: कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 में केंद्र सरकार ने देशभर की ट्रेनों को बंद करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद से ट्रेनों का परिचालन बंद है। हालांकि हालात सुधरने के बाद से कुछ ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया, लेकिन अभी भी अधिकतर गाड़ियां बंद है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर बिलासपुर-अजमेर एक्सप्रेस को शुरू करने की मांग की थी।

Read More: किसानों के भारत बंद को कई राजनीतिक दलों ने दिया समर्थन, विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले बुलाया बंद

बिलासपुर विधायक पांडेय के पत्र का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया है। रेल मंत्री ने कहा है कि आपका दिनांक 16-02-2021 का पत्र प्राप्त हुआ है, जो बिलागपुर से अजमेर के मध्य परिचालित रेलगाड़ियों का गाना पूर्ववत किए जाने से संबंधित है। उपर्युक्त पत्र नियमानुसार विचारार्थ और आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित निदेशालय को भेज दिया गया है।

Read More: केंद्रीय मंत्री अठावले राष्ट्रपति से मिले, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की