रायपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बीते दिनों तीन दिवसीय वायनाड के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वायनाड में कोरोना संकट को लेकर बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने आदिवासियों को लेकर बड़ी बात कही है। राहुल गांधी ने कहा है कि धरती के असली मालिक आदिवासी हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने उनकी सराहना की है।
Read More: मोबाइल पर आएगा कोरोना वैक्सीन का मैसेज, स्कूलों में लगेंगे टीके.. ऐसी है तैयारी
राहुल गांधी के बयान की सराहना करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि कितनी बड़ी सोच है कि आदिवासियों का साथ इसलिए नहीं देना है क्योंकि उन्हें ज़रूरत है। बल्कि इसलिए क्योंकि वे इस धरती के असली मालिक हैं।