राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल हो सकते हैं राहुल गांधी, कई दिग्गज नेताओं को भेजा आमंत्रण

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल हो सकते हैं राहुल गांधी, कई दिग्गज नेताओं को भेजा आमंत्रण

  •  
  • Publish Date - December 23, 2019 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 27 दिसंबर से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने कई दिग्गज नेताओं को न्यौता दिया है। वहीं, महोत्सव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया है, जिसमें उन्होंने शामिल होने के संकेत दिए हैं। पार्टी की सूत्रों की माने तो राहुल गांधी कार्यक्रम के के मौके पर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। हालांकि इसकी अधिकाधिक पुष्टि नहीं हुई है।

Read More News:राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने पीसीसी चीफ मोहन मरका…

बता दें कि में आदिवासी महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस ने कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी शामिल होने का न्योता भेजा है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया।

Read More News:देश में CAA-NRC के विरोध में प्रदर्शन लगातार जारी, शांति और सौहार्द…

बता दें कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने 27, 28 और 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेशों से भी कलाकार यहां आकर अपनी प्रस्तुति देंगे।

Read More News:स्कूल के सामने ही बस में कपल बना रहा था संबंध, वीडियो वायरल होते ही..