सज्जन वर्मा बोले- चले थे हेमा मालिनी की गालों की तरह सड़क बनाने, लेकिन हो गईं विजयवर्गीय के गालों जैसी

सज्जन वर्मा बोले- चले थे हेमा मालिनी की गालों की तरह सड़क बनाने, लेकिन हो गईं विजयवर्गीय के गालों जैसी

  •  
  • Publish Date - October 15, 2019 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और उप चुनाव को लेकर एक बार सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच मध्यप्रदेश शासन के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर करारा प्रहार किया है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि शिवराज सिंह मध्यप्रदेश में हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकनी सड़क बनाने वाले थे, लेकिन उल्टा हो गया। यहां को सड़कें कैलाश विजयवर्गीय के गालों की तरह दिखने लगी है।

Read More: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का ऐलान, कहा- अनुसूचित क्षेत्रों में चना के साथ बांटे जाएंगे गुड़

गौरतलब है कि बारिश के बाद प्रदेश के कई इलाकों की सड़कें जर्जर हो चुकी है। इन सड़कों का मंगलवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।

Read More: नए यातायात नियमों के बाद केंद्र सरकार जल्द ही लागू करने जा रही ये रूल, दिसंबर से आपकी कार में लगेगा यह टैग

इस दौरान दोनों मंत्रियों ने सबसे पहले नर्मदा हाॅस्पिटल के पास निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया, फिर चूनाभटटी की सड़कों का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम नेहरूनगर और भदभदा रोड देखने पहुंची।

Read More: गैर राजनीतिक संस्थान ने किया पोस्टकार्ड का विमोचन, गांधीजी के जीवन दर्शन और व्यवहार को पहुंचाया जाएगा आमजन तक

पीडब्ल्यूडी मंत्री के अनुसार उनके विभाग की जर्जर सड़कों का नए सिरे से निर्माण शुरू हो गया है। जल्द ही दूसरे विभाग की सड़कों का काम भी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों की सड़कें बनाने की डेडलाइन 30 नवंबर तय की गई है।

Read More: अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव का बीजेपी करेगी विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपेगी ज्ञापन

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rZNevn26a20″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>