इंदौर: लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथों धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि कार्यपालन यंत्री ने रोड ठेकेदार से तीन लाख रूपए रिश्वत मांगी थी। रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ठेकेदार ने लोकयुक्त से किया था। शिकायत के आधार पर लोकयुक्त कार्यपालन यंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर पीडब्ल्यूडी ऑफिस में कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ धर्मेंद्र जायसवाल ने रोड ठेकादर नसरुद्दीन खान से रोड ठेकेदारी का टेंडर दिलाने के लिए तीन लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। बताया जा रहा है कि मउ से जुलानिया तक रोड निर्माण होना था। इसी के ठेके के लिए कार्यपालन यंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने तीन लाख रुपए की मांग की थी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/iZ1zVfRVIUo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>