समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीदी आज से, कोरोना के कारण 20 अधिक किसान नहीं हो सकेंगे एकत्र

समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीदी आज से, कोरोना के कारण 20 अधिक किसान नहीं हो सकेंगे एकत्र

  •  
  • Publish Date - March 27, 2021 / 02:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में गेहूं, चना, मसूर और सरसों की सरकारी खरीदी आज से शुरु हो रही है। फसलों का उपार्जन काेरोना की दूसरी लहर आने के दौरान किया जा रहा है। ऐसे में सभी खरीदी केंद्रों में कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश राज्य शासन ने दिए हैं।

Read More News:  नसबंदी के बाद महिलाओं को नहीं मिला वाहन, क्योंकि सरकारी गाड़ी में स्वास्थ्य विभाग के ये साहब गए थे दारू भट्ठी

जिसमें कहा गया है कि खरीदी के दौरान केंद्र में एक समय में 20 अधिक किसान एकत्र नहीं हो सकेंगे। बारिश और ओलावृष्टि की वजह से प्रभावित हुई गेहूं, चना, मसूर और सरसों की सरकारी खरीदी पहले 15 मार्च से शुरु होना था, लेकिन इसकी तारीख बढ़ाकर 22 मार्च की गई।

इस दौरान भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण उपार्जन की नई तारीख शनिवार 27 मार्च तय की गई है। चना, मसूर और सरसों के लिए उपार्जन केंद्रों की संख्या 91 बढ़ाकर 1,085 की गई है। मध्यप्रदेश में पिछले साल 129 लाख मीट्रिक टन गेहूं का बंपर उत्पादन हुआ था। इसके चलते समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड खरीदारी हुई थी।

Read More News:  कोरोना के चलते होली, सरहुल, शब-ए-बारात, नवरात्रि रामनवमी पर लगा प्रतिबंध, इस राज्य की

वहीं मंडी में भी गेहूं अच्छी मात्रा में आया था। पूरे साल ही गेहूं की आवक बनी रहती थी। इसलिए उम्मीद है कि अबकी बार भी गेहूं की अच्छी आवक रहेगी। हालांकि, पिछले दिनों मौसम के चलते कई किसानों की गेहूं की फसल प्रभावित हुई है। बावजूद अच्छी आवक की उम्मीद बनी हुई है। इसके अलावा चने की आवक भी बेहतर रहने का अनुमान है। लेकिन होली के बाद मंडियों में फसलों की आवक बढ़ेगी।

Read More News: पहले चरण के लिए मतदान से पहले TMC कार्यालय में हुआ धमाका, तीन कार्यकर्ता घायल