अवैध खनन के ​खिलाफ भाजपा की कमेटी पर पीसी शर्मा का पलटवार, कहा- माफियाओं के मास्टर माइंड हैं पूर्व सीएम के भाई, अध्यक्ष न बना देना

अवैध खनन के ​खिलाफ भाजपा की कमेटी पर पीसी शर्मा का पलटवार, कहा- माफियाओं के मास्टर माइंड हैं पूर्व सीएम के भाई, अध्यक्ष न बना देना

  •  
  • Publish Date - December 19, 2019 / 06:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल: अवैध खनन और अवैध वसूली को लेकर भाजपा द्वारा कमेटी बनाने के फैसले पर जन संपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने करारा पलटववार किया है। पीसी शर्मा ने कहा है कि भाजपा अवैध खनन को लेकर समिति बनाने की बात कही है। लेकिन अवैध खनन में भाजपा नेताओं के नाम ही सामने आ रहे हैं, उनमें एक नाम पूर्व सीएम के भाई का भी है।

Read More: दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन, 13 मेट्रो स्टेशन बंद, लाल किला पर धारा 144 लागू

पीसी शर्मा ने आगे कहा कि पूर्व सीएम के भाई ही खनन माफियाओं के मास्टर माइंड हैं, देखना कही उन्हें ही कमेटी का अध्यक्ष न बना देना।

Read More: 8 एकड़ के धान में आग भीषण लगी, जलकर सब कुछ हुआ खाक

गौरतलब है कि भाजपा ने अवैध खनन और अवैध वसूली को लेकर विधायकों की एक कमेटी का गठन करने का फैसला लिया है। इस कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचकर अवैध खनन और वसूली का वीडियो बनाएंगे।

Read More: कुर्सी छोड़कर जज के छिपना पड़ा मेज के पीछे, वकीलों में मच गई अफरातफरी, जानिए ऐसा क्या हुआ कोर्ट रूम में