जबलपुर। फेसबुक के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता ने फेसबुक पर फेक आईडी और फेक न्यूज के खिलाफ याचिका लगाई गई है।
ये भी पढ़ें- चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में 40 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका.. देखिए
याचिका में अकाउंट बनाने KYC की अनिवार्यता को लेकर निर्देश देने की मांग की गई है। हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता की दलीलों को सुनने के बाद जबलपुर उच्च न्यायालय ने सुनवाई के लिए याचिका स्वीकार कर ली है।
ये भी पढ़ें- एनआईए संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पास, एनआईए जांच का बढ़ेगा
जनहित याचिका में दलील दी गई है कि फेसबुक यूजर्स फेक अकांउट बनाकर लोगों को भ्रमित करने का काम करते हैं। ऐसे यूजर्स फेक अकांउट के जरिए कई साइबर अपराध भी करते हैं। साइबर अपराधों में फेक अकांउट होने की वजह से
अक्सर आरोपी तक पहुंचने में मुश्किल होती है।
ये भी पढ़ें- इस होटल में जुआ खिला रहे थे पुलिसवाले, आईजी के आदेश के बाद तीनों हुए निलंबित
हाईकोर्ट ने इस मामले में दलील सुनने के बाद जनहित याचिका को सुनवाई योग्य माना है। याचिका में 2 हफ्ते बाद विधिवत सुनवाई की तारीख तय की गई है।