ग्वालियरः मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एक युवक की पिटाई कर दी। बताया गया कि युवक प्रदर्शनकारी किसानों के सामने आकर गाली-गलौज कर रहा था, जिसके बाद किसानों ने उसकी पिटाई कर दी।
Read More: 13-14 जनवरी से शुरू हो सकता है कोरोना वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी बड़ी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के फूल बाग चौराह, जहां कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एक युवक की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में धुत्त था और वह प्रदर्शन स्थल पर आकर गाली-गलौज कर रहा था। युवक की हरकतों को देखकर आंदोलनकारी किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने युवक की पिटाई कर दी।
Read More: अलीबाबा के संस्थापक अरबपति ‘जैक मा’ आखिर कहां गायब हो गए ?
गौरतलब है कि मोदी सरकार के नए कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान पिछले लगभग 39 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। वहीं, किसान आंदोलन की सुगबुगाहट देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचने लगी है। हालांकि सरकार और किसानों के बीच अब तक पांच बैठकें हो चुकी है, लेकिन अभी तक इस मसले का हल नहीं निकल पाया है।