एक जून से शुरू होगा अनलॉक का सिलसिला, ​हफ्ते भर रहेगा सर्वे-समझाइश-सैंपलिंग पर अधिक जोर | The process of unlocking will start from June 1, there will be more emphasis on survey-interpretation-sampling throughout the week

एक जून से शुरू होगा अनलॉक का सिलसिला, ​हफ्ते भर रहेगा सर्वे-समझाइश-सैंपलिंग पर अधिक जोर

एक जून से शुरू होगा अनलॉक का सिलसिला, ​हफ्ते भर रहेगा सर्वे-समझाइश-सैंपलिंग पर अधिक जोर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: May 24, 2021 3:01 am IST

भोपाल/इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर आज से सर्वे, समझाइश, सैंपलिंग पर अधिक जोर दिया जाएगा। शासन प्रशासन का पूरा प्रयास 5% से नीचे पॉजिटिव रेट लाने का है, इसी कड़ी में यह कवायद की जाएगी। एक हफ्ते की सख्ती के बाद फिर 1 जून से अनलॉक का सिलसिला शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: नर्मदा में फेंके गए थे 35 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, SIT टीम आरोपी राकेश शर्मा को लेकर पहुंची रिक्…

वहीं संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल आज से शुरू होने जा रही है, NHM के करीब 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी आज से हड़ताल पर रहेंगे। वेतनमान और निष्कासित संविदा कर्मियों की बहाली की मांग को लेकर यह आंदोलन कर रहे हैं, हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में गुंडागर्दी पर उतरे खाकी धारी? सरेआम युवक को जड़ा तमाचा,…

बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 3 हजार 375 कोरोना मरीज मिले हैं, अब तक 7 लाख 64 हजार 338 संक्रमित सामने आ चुके हैं, पिछले 24 घंटे में 75 मरीजों की मौत हुई है, मध्यप्रदेश में अब तक 7 हजार 558 मरीजों की मौत हो चुकी है, बीते दिन 7 हजार 587 मरीज स्वस्थ हुए हैं, मध्यप्रदेश में अब तक 6 लाख 99 हजार 14 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, और एक्टिव मरीजों की संख्या 57 हजार 766 है।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ के पर FIR दर्ज किए जाने के बाद गरमाई सियासत, सामन…

 
Flowers