प्राचार्या संध्या पात्रेकर वित्तीय अनिमितता के आरोप में निलंबित, बच्चों से अवैध वसूली की जांच भी जारी | Principal Sandhya Pathekar suspended for financial irregularities, investigation into illegal recovery from children also going on

प्राचार्या संध्या पात्रेकर वित्तीय अनिमितता के आरोप में निलंबित, बच्चों से अवैध वसूली की जांच भी जारी

प्राचार्या संध्या पात्रेकर वित्तीय अनिमितता के आरोप में निलंबित, बच्चों से अवैध वसूली की जांच भी जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : December 4, 2019/5:43 am IST

डोंंगरगढ़, छत्तीगढ़। छुरिया ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बापुटोला की प्राचार्या संध्या पात्रेकर को वित्तीय अनियमितता मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। प्राचार्या पर शासन द्वारा स्कूल विकास के लिए जारी की गई राशि में हेराफेरी करने का आरोप लगा था। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच कराई, जिसमें प्राचार्या ने आठ लाख रुपये का हिसाब नहीं दे पाई।

पढ़ें- विधायक अरुण वोरा के बेटे संदीप का कथित ऑडियो वायरल, पूर्व NSUI अध्य…

जांच में दोषी पाए जाने पर प्राचार्या को शासन ने सस्पेंड कर दिया, बता दें की फरवरी 2019 में प्राचार्या के खिलाफ शासन द्वारा जारी की गई राशि में हेराफेरी करने की शिकायत हुई थी, इस पर शिक्षा विभाग ने लेखाधिकारी से जांच कराई, जांच में खुलासा हुआ की शासन से विभिन्न मदो में जारी आठ लाख रूपये का कोई हिसाब किताब प्राचार्या के पास नहीं है।

पढ़ें- कांग्रेस आज जारी करेगी पार्षदों की दूसरी सूची, 57 नगर पंचायतों और 2…

इसके बाद तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्या के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीआई को रिपोर्ट भेजी थी। गौरतलब है की पहले भी शाला विकास तथा परीक्षा शुल्क के नाम पर बच्चों से अवैध वसूली का आरोप भी प्राचार्या पर लगा था, जिसकी भी जांच जारी है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के तीन बड़े कारोबारियों के दफ्तर में जीएसटी की दबिश, बड़ी…

असिस्टेंट प्रोफेसर्स मामले में सीएम का निर्देश

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/wjBRxxK-atg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>