राष्ट्रीय कृषि समृद्धि मेला की जोरशोर से तैयारियां जारी, नई कृषि मंडी का भी होगा शुभारंभ | Preparations continue for the National Agricultural Prosperity Fair New agricultural market will also be launched

राष्ट्रीय कृषि समृद्धि मेला की जोरशोर से तैयारियां जारी, नई कृषि मंडी का भी होगा शुभारंभ

राष्ट्रीय कृषि समृद्धि मेला की जोरशोर से तैयारियां जारी, नई कृषि मंडी का भी होगा शुभारंभ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: January 22, 2020 11:46 am IST

रायपुर। हर साल की तरह इस साल कृषि विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि समृद्धि मेला का आयोजन किया जा रहा है । इस मेले के साथ कृषि विभाग ने रायपुर में लंबे समय से बनकर तैयार नई कृषि मंडी का शुभारंभ करने की तैयारी कर रहा है । इस लिहाज से मंडी बोर्ड ने इस बार के राष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन तुलसी बाराडेरा स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में करने का फैसला किया है ।

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेेस का फैन बताकर घर में दाखिल हुए आयकर अफसर, मैरिज हॉल में भी…

मंडी बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 23 से 25 फरवरी तक राष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए प्रारंभिक तैयारी शुरु कर दी गई है । यह आयोजन नए मंडी प्रांगण में होना है, इसलिए यहां पर सफाई अभियान शुरु कर दिया गया है ।

ये भी पढ़ें- टूट गए युवक-युवती के शादी के अरमान, दूल्हन की मां और दूल्हे का पिता…

मंडी बोर्ड के के एमडी अभिनव अग्रवाल के मुताबिक इस बार के मेले में किसानों के लिए मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के वो किसानों जिन्होंने नई तकनीक को अपनाते हुए कृषि में सफलता के नए आयाम को हासिल किया है । देश भर में कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकी गढ़नेने वाली कंपनियों और एजेंसियों को भी आमंत्रित किया गया है ।

 
Flowers