जिला अस्पताल के सामने एंबुलेंस में ही तड़प-तड़पकर थम गई गर्भवती महिला की सांसे, लेकिन नहीं आया कोई ‘धरती का भगवान’

जिला अस्पताल के सामने एंबुलेंस में ही तड़प-तड़पकर थम गई गर्भवती महिला की सांसे, लेकिन नहीं आया कोई 'धरती का भगवान'

  •  
  • Publish Date - August 13, 2020 / 04:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

रायपुर। राजधानी के पंडरी जिला अस्पताल में अव्यस्था की भेंट इस बार एक गर्भवती चढ़ी है। मामला रायपुर पंडरी स्थित जिला अस्पताल का है, जहां बेड का इंतजार करते एक गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया।

Read More News:  सोनू सूद ने की गरीब लड़की की मदद, एक्सीडेंट में टूट गया था घुटना, ट्रेन बुक कराने से लेकर ऑपरेशन तक उठाया पूरा खर्च

गर्भवती भिंभौरी गांव की रहने वाली थी, पेट में लेबर पेन होने के बाद जिला अस्पताल लाया गया। पति कौशल साहू का आरोप है कि पत्नी आरती साहू दर्द से तड़प रही थी और स्थिति बहुत खराब होने लगी थी, एंबुलेंस स्टाफ ने ऑक्सीजन दिया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद एक डॉक्टर देखने आई और फिर चली गई।

Read More News: सीएम शिवराज ने कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर जताया दुख, रमन सिंह की धर्मपत्नी वीणा देवी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

लगभग दो घंटा हॉस्पिटल के बाहर मेरी पत्नी और सास, एम्बुलेंस में पड़े रहे, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी और मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस स्टॉफ ने बताया कि हॉस्पिटल पहुंचने के बाद महिला डेढ़ से दो घंटे तक ऑक्सीजन में थी, इस दौरान डॉक्टर ने एंबुलेंस में चेक किया, फिर चले गए। इसके बाद मौत घोषित कर दिया।

Read More News:  घर में घुसकर 3 बदमाशों ने की हॉस्टल संचालक की हत्या, किराए से कमरा लेने के बहाने पहुंचे थे हत्यारे

एंबुलेंस स्टाफ का कहना है कि गर्भवती महिला को ऑक्सीजन देकर हॉस्पिटल पहुंचे, हॉस्पिटल से हमें कहा गया कि अंदर सीट खाली नहीं हैं। डिलिवरी का काम जारी है इधर सिविल सर्जन डा, रवि तिवारी का कहना है कि वे अधीक्षक और डीन को पत्र लिखूंगा।

Read More News: पुलिस के लिए जनता के मन में सम्मान और अपराधियों के मन में हो भय: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू