प्रशांत कुमार मिश्रा होंगे छत्तीसगढ़ के नए कार्यवाहक चीफ जस्टिस, 1 जून से संभालेंगे कार्यभार

प्रशांत कुमार मिश्रा होंगे छत्तीसगढ़ के नए कार्यवाहक चीफ जस्टिस, 1 जून से संभालेंगे कार्यभार

  •  
  • Publish Date - May 24, 2021 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

बिलासपुर: प्रशांत कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अगले कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे। 1 जून से वे अपना पदभार संभालेंगे। कानून मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि 31 मई को चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन सेवानिवृत होने की बाद जस्टिस मिश्रा बतौर कार्यवाहक चीफ जस्टिस अपना पद संभालेंगे ।

Read More: CGPSC ने बिना संशोधित मॉडल आंसर जारी कर दिया परिणाम, अधिकारियों की मनमानी से परीक्षार्थी परेशान

बता दें कि, जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने BSC एलएलबी करने के बाद 4 सितंबर 1987 को वकालत शुरू की। उन्होंने मध्यप्रदेश के जिला कोर्ट में अपनी प्रैक्टिस शुरू की , बाद में वो मध्यप्रदेश हाईकोर्ट और फिर छत्तीसगढ़ बनने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते रहे। राजस्व और क्रिमिनल केस में दक्षता रखने वाले जस्टिस मिश्रा अतिरिक्त महाधिवक्ता के अलावे महाधिवक्ता की भी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ में संभाल चुके हैं। 10 दिसंबर 2009 को उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया। साल 2014 में वो जज नियुक्त किये गये थे।

Read More: 20 दिन के भीतर जारी होगा 12वीं बोर्ड का टाइम टेबल, शिक्षा बोले- कलंक न बन जाए जनरल प्रमोशन, परीक्षा जरूरी