बोरवेल में फंसे प्रह्लाद का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, किसी भी वक्त बच्चे को निकाला जा सकता है बाहर, पिता ने कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

बोरवेल में फंसे प्रह्लाद का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, किसी भी वक्त बच्चे को निकाला जा सकता है बाहर, पिता ने कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 02:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

निवाड़ी। मासूम प्रहलाद को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रहलाद को बोरवेल में 70 घंटे से अधिक समय बीत गया है। प्रशासन के आला अधिकारियों ने प्रहलाद के पिता से हस्ताक्षर कराए हैं। पिता से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराएं हैं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बुलाया भोपाल, सपा-बसपा और

 मासूम प्रहलाद के पिता हरि सिंह ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। हरिसिंह ने रेस्क्यू में ज्यादा समय लगने पर सवाल उठाए हैं। हरिसिंह ने कहा वे प्रशासन के कार्य से संतुष्ट नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने की VVPAT पर्चियों और EVM वोटों के मिलान की मांग, मतदान के दौरान हुए​ हिंसा

सेतपुरा गांव के बोरबेल में 4 साल के बच्चे को बचाने का आज तीसरा दिन है। टनल 19 फिट तक खोद ली गई है। वहीं टनल को पांच फीट और खोदा जाना है। आज बच्चे प्रहलाद तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।