रायपुर। गुरुनानक देव जन्मोत्सव प्रकाश पर्व के पूर्व आज टाटीबंध गुरूद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी कीर्तन करते हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के निवास पहुंची। यहां MLA उपाध्याय ने सभी सतसंगियों का अभिवादन किया।
Read More News: जहां प्रकरण कम हैं, वहां वैवाहिक आयोजनों पर अनावश्यक प्रतिबंध न लगाएं, सीएम शिवराज का निर्देश
प्रकाश पर्व के पूर्व राजधानी में विविध आयोजन शुरू हो गए हैं, लेकिन सभी आयोजनों में कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज हीरापुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सुबह 4 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। सीमित श्रद्धालुओं के साथ निकली प्रभात फेरी गुरुनाम का कीर्तन करते हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के निवास पहुंची।
Read More News: TI की कार से टकराकर घायल हुआ मासूम, डायल 112 को कॉल कर पहुंचाया अस्पताल, किया हर संभव मदद का वादा
यहां MLA उपाध्याय ने सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। इस दौरान गुरुद्वारा हीरापुर के प्रमुख ग्रंथी बाबा निशान सिंग, हैप्पी बाजवा, निरवी सिंग, रंजोध सिंग, कुलदीप सिंग ढिल्लन, बाबा सुक्खा सिंग, पम्मी चोपड़ा, सोहन भैया, गुरुदीप सिंग, हरमीत सिंग, करम सिंग सैनी, बलवीर सिंग फौजी, तारूणी सिंग, मलकीत सिंग भाटी, जशवंत सिंग, सतविंदर सिंग, संतोक सिंग, मिंटू खालसा, अमन गिल, पम्मी चोपड़ा, कुलदीप सिंग, विशाल शाह आदि उपस्थित थे।
Read More News: शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, शादी समारोह में केवल 20 लोग हो सकेंगे शामिल, मणिपुर सरकार ने जारी किया निर्देश