ग्वालियर: मध्यप्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की संभावित दस्तक हुई है। बताया जा रहा है कि UK के एडम्बर्ग सिटी से ग्वालियर आए एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव आए व्यक्ति के वायरस की अब जीन्स का स्टडी किया जाएगा।
बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूके से आने वाले सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया है। वहीं, विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। वहीं, विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया निर्देश भी जारी किया है।