इस थाने में पोस्टिंग मतलब लाइन अटैच या सस्पेंड! चार्ज लेने को तैयार नहीं कोई TI?

इस थाने में पोस्टिंग मतलब लाइन अटैच या सस्पेंड! चार्ज लेने को तैयार नहीं कोई TI?

  •  
  • Publish Date - February 24, 2021 / 10:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

भोपाल: कोलार थाना क्षेत्र में जिस युवती के साथ दिल्ली की निर्भया जैसी बर्बरता वाली घटना हुई, उस घटना की प्राथमिक जांच के बाद प्राथमिक लापरवाही मानते हुए टीआई सुधीर अरजरिया और महिला सब इंस्पेक्टर स्वेता शर्मा को लाईन अटैच कर दिया गया है। लेकिन इस घटनाक्रम के बाद कोलार थाना पुलिसकर्मियों के बीच एक अफवाह चल पड़ा है। पुलिसकर्मी ऑफिसियल कुछ बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन थाने में टीआई की केबिन में चस्पा टीआई की लिस्ट हर पुलिसकर्मी की जुबां पर है।

Read More: मई के बाद हो सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए संकेत, इधर कांग्रेस ने कहा- युवाओं को मिलेगा मौका

दरअसल, पुलिसकर्मियों के मुताबिक कोलार थाने में पोस्टिंग के दौरान आए कुछ टीआई के कार्यकाल पर नजर डालें, तो कुछेक टीआई इसी तरह महिला संबंधी अपराध के बाद या तो लाईन-अटैच हुए हैं या फिर निलंबित होकर गए हैं और कुछ टीआई पांच-छह महीने बाद ही रुख्सत हो गए। यह सिलसिला पिछले पांच-छह साल से जारी है। इन पांच-छह साल में कोई भी टीआई एक साल से अधिक थाना प्रभारी नहीं रह पाया। अब आलम यह है कि कोलार थाने में जाने से टीआई डर रहे हैं।

Read More: 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की लग गई लॉटरी, बढ़कर इतना मिलेगा महंगाई भत्‍ता, जानिए अभी..